Online Paise Kaise Kamaye - जाने 2024 के सबसे सफल 5 तरीके

 

Online Paise Kaise Kamaye ? 

जाने 2024 के सबसे सफल 5 तरीके

  • Statista के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस समय में INDIA में करीब 120 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं, लेकिन इनमें से करीब 2% लोग ही इंटरनेट का सही USE करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं |वही बाकी के 98% यूजर्स को या तो ऑनलाइन पैसे कमाने के सही तरीके के बारे में जानकारी नहीं हैं या फिर वो सिर्फ रील्स वीडियो देखने के लिए इंटरनेट का USE करते हैं ,
  • तो आज का हमारा यह पोस्ट Online Paise Kaise Kamaye आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं |
  • बोहोत सरे लोग हमेशा इंटरनेट पर Online Paise Kaise Kamaye के बारे में सर्च क्र ते हे लेकिन कभी उस के ऊपर काम नहीं कर ते।
Online Paise Kaise Kamaye

  • क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको 30 से भी ज्यादा ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं |
  • जिसके जरिये आप 2024 में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं ,
  • आप पैसा कमाने के आसान तरीके और काफी अच्छे तरीके पर काम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे सूचीबद्ध किए गए तरीकों पर अमल कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Income Per Month (Average)
Online Business 1 – 5 लाख रुपए
Blogging 10 – 50 हजार रुपए
Digital Marketing 1 से 10 लाख रुपए+ (अनुमानित)
Freelancing 50 हजार से 1 लाख रुपए तक

1. Online Business (ऑनलाइन बिज़नेस)

  • यहां इस पोस्ट में बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें पता नहीं है कि ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है तो मैं आपको बता दूं आज की इस Digital World में इंटरनेट की मदद से शुरू किया गया व्यापार ऑनलाइन बिजनेस कहलाता है।
  • इंटरनेट पर जो हम काम करते हैं उसे e Business कहा जाता है इसी कारण ऑनलाइन बिजनेस को भी e Business कहते हैं। आज के इस डिजिटल दुनिया में हम अपने घर से कई व्यापार शुरू कर सकते हैं।
Online Paise Kaise Kamaye

  • Online Business शुरू करने के लिए हमें तमाम सुविधाएं भी मिलती हैं जिनका सही से इस्तेमाल करके लोग ढेर सारे रुपए भी कमा रहे हैं। सीधे भाषा में बोलूं तो अपनी जानकारी, सेवा या सामान को इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना और उससे पैसे कमाना ऑनलाइन बिजनेस कहलाता है।
  • ऑनलाइन बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं और अच्छे खासे रुपए भी कमा रहे हैं।

2. blogging (ब्लॉग्गिंग)

  • Blog का हिंदी मीनिंग है ‘चिट्ठा‘, ‘वेब-दैनिकी‘ या फिर आम बोलचाल में तो इसे ‘ब्लॉग’ ही कहा जाता है।
  • ब्लॉग (Blog) का अर्थ है एक दैनिक डायरी जहाँ एक अंतराल के पश्चात कुछ न कुछ नई पाठ्य सामग्री प्रकाश में लाई जाती है। उदहारण के साथ विस्तार से जानने के लिए यूँ समझिये की जैसे एक पुस्तक का लेखक जब लिखने बैठता है तो वह प्रस्तावना से लेकर अंतिम पृष्ठ तक पूरा खाका तैयार करता है और अंततः उसे प्रकाशित करवा पाठकों को उपलब्ध करवा देता है। पर ब्लॉग के मामले में ऐसा नहीं है, ब्लॉग्गिंग का तात्पर्य उस लेखन शैली से है जो अनवरत है और साथ ही ऑनलाइन है।
Online Paise Kaise Kamaye

  • ब्लॉग्गिंग करने के विभिन्न कारण होते हैं, जैसे कुछ लोग अपने शौक के लिए ब्लॉग्गिंग करते हैं तो दूसरे लोग इसे एक व्यवसाय की तरह करते हैं और इससे धनार्जन भी करते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ ब्लॉग किसी विशेष प्रयोजन से भी बनाएं जाते हैं, मानिये कहीं कोई बड़ी गोष्ठी या सम्मलेन है तो उससे सम्बंधित जो ब्लॉग बनेगा वह उस कार्यक्रम के आसपास सक्रिय रहेगा और फिर शायद एक समय पश्चात बंद ही हो जाए।

3. Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग )

  • आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है।
  • (ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स) आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर सकते है । इंटरनेट के प्रति Users के इस रुझान की वजह से बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है ।
Online Paise Kaise Kamaye

  • अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , website adertisements या किसी और applications द्वारा हम इससे जुड सकते हैं।
  • जनता अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के जरिये अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकती है । अब बाज़ार जाने से लोग बचते हैं ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस को अपने products और services लोगो तक पहुंचाने में मदद करती है। डिजिटल मार्केटिंग कम समय में एक ही वस्तु के कयी प्रकार दिखा सकता है और उप्भोक्ता को जो उपभोग पसंद है वे तुरंत उसे ले सकता है। इस माध्यम से उपभोकता का बाज़ार जाना वस्तु पसंद करने, आने जाने में जो समय लगता है वो बच जाता है ।

4. Freelancing (फ्रीलांसिंग)

  • Freelancing का मतलब होता हैं अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. तो कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी साईट भी डिजाईन कर सकते हैं? और आप हाँ कह देते हैं.
  • आप अपने जानकार की साईट ऑफिस के बाद डिजाईन करते हैं और काम पूरा होने पर वह आपको मेहनताना दे देता हैं. तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं. और जो लोग फ्रीलॉसिंग करते हैं उन्हे Freelancer कहते हैं.
Online Paise Kaise Kamaye

  • एक आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर इसे मांजिए. मतलब इस काम को सीखिए और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू कीजिए. अपने काम को बेहतर से बेहतर और नए-नए तरीको से करना शुरु कीजिए. ताकि आप Clients को सस्ता और बढिया काम करके दे सकें. हुनर सीखने के बाद बारी आती हैं कि Freelancing Job करने के लिए किस चीज की जरूरत होगी?
  • फ्रीलॉसिंग आपके काम के प्रकार पर निर्भर करती हैं? और अधिकतर फ्रीलॉसिंग काम ऑनलाईन होते हैं. इसलिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत तो हमेशा ही पडती हैं.
  1. एक Computer या Laptop
  2. Internet Connection
  3. Smartphone
  4. एक Email Account
  5. Bank Account
  • Clients से पैसे लेने के लिए ऑनलाईन Payment Method जिसे आप अपनी और Clients की सुविधानुसार चुन सकते हैं. जैसे Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि.

5. Social Media (सोशल मीडिया)

  • Social Media Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में लगभग हर युवा सोशल मीडिया का USE कर रहा हैं, कुछ लोग Social Media का USE बिना मतलब के चीज़ो को करने में करते हैं, वही कुछ समझदार लोग Social Media का USE घर बैठे पैसे कमाने के लिए करते हैं |
  • उदाहरण के लिए Instagram, YouTube, Facebook , अगर आपको इन जैसे सोशल मीडिया से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए आपको Video Content Creator बनाना होगा ।
  • अगर हम साधारण भाषा में कहें, तो इन सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको Videos को बनाना होगा , वीडियो आप अपने Intrest अनुसार बना सकते हैं।
Online Paise Kaise Kamaye


  • जब आप सोशल मीडिया पर Videos बनाते हैं, तो इसके बाद वो सोशल मीडिया कंपनी आपके Videos पर Ads दिखाती हैं।
  • जिससे जब कोई Users आपकी Videos को देखता हैं, तो उसे Ads दिखाई पड़ता हैं, जिससे आपकी कमाई होती हैं, तो आप एक बात अच्छी तरह से समझ लीजिए की अगर आपको किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमाना हैं, तो इसके लिए आपको इस सोशल मीडिया पर Videos बनाकर अपलोड करना होगा ।
  • अब मैं आपको यह बिल्कुल भी नहीं बोल रहा हूं कि आप अपनी जॉब छोड़ दें। अगर आप अभी एक जॉब कर रहे हैं तो आपका भी समय आएगा जब आपको लगेगा कि अब मुझे जॉब छोड़ देना चाहिए। मुझे Online Business in Hindi से अच्छी कमाई हो रही है।
  • ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के लिए भी ढेर सारे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज हैं। ऑनलाइन व्यापार की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रुपए निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ हीं आपको कोई Warehouse या बहुत बड़े जगह की भी जरूरत नहीं है।
  • आप ऑनलाइन व्यापार को बड़े हीं आसानी से अपने घर से शुरू कर सकते हैं। (online business kaise kare in hindi)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.